अज्ञात बाइक की चपेट में आने से किशोरी गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज

बालूमाथ- बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग मार्ग पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने सड़क किनारे खड़ी एक किशोरी को टक्कर मार दी। इस हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान गोबरी टोला बालूमाथ निवासी चेतलाल तूरी की 18 वर्षीय पुत्री रेश्मि कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेश्मि कुमारी अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक अलीशा टोप्पो द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।फिलहाल किशोरी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
मो० अरबाज|बालूमाथ
No Previous Comments found.