चार अगस्त को रांची चलो! — अब आर-पार की लड़ाई का एलान

वादा नहीं निभाएगी तो विधानसभा घेराव तय! चार अगस्त को रांची चलो का बिगुल, सहायक अध्यापक देंगे सरकार को चेतावनी

लातेहार- राज्य सरकार द्वारा वादा कर पीछे हटने से नाराज़ झारखंड के 60 हजार सहायक अध्यापक एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन की राह पर हैं। वे आगामी चार अगस्त को 'रांची चलो' आह्वान के तहत विधानसभा का घेराव करेंगे। यह घोषणा एकीकृत सहायक अध्यापक संघ की लातेहार जिला इकाई ने की है।जिला अध्यक्ष अतुल सिंह और महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि सरकार बार-बार वेतनमान देने की बात तो करती है, लेकिन जब अमल की बात आती है, तो चुप्पी साध लेती है। यह धोखा अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेलाल अहमद ने जानकारी दी कि 4 अगस्त को पलामू, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, पाकुड़ और रामगढ़ जिलों के सहायक अध्यापक विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों की इकाइयाँ भी आंदोलन में शामिल होंगी।यदि सरकार फिर भी नहीं जागी, तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राज्यभर के सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में ज़ोरशोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी को लेकर लातेहार जिला मुख्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई और सुझाव लेकर प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट भेजी गई।

बैठक में पवन कुमार यादव, गुलाम अनवर, आरती कुमारी, मुकेश राम, सत्यनारायण ठाकुर, विनोद राय, अफरोज़ खान, रंथु उरांव, राजेंद्र गंझू, विजय पासवान, रावत देवी और यशोदा देवी समेत सैकड़ों सहायक अध्यापक शामिल हुए।

बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.