बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता ने 86वां रैंक हासिल कर सिविल सेवा परीक्षा में हुई सफल, पहले ही प्रयास में क्रैक की जेपीएससी.

बालूमाथ : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में बालूमाथ की बिटिया मनीषा गुप्ता (निशु) ने 86 वॉ रैंक हासिल कर कामयाबी का परचम लहराया है. शहर से सटे भामाशाह नगर निवासी विनोद साहू की पुत्री मनीषा गुप्ता को झारखंड प्रशासनिक सेवा की अफसर बनने में कामयाबी हासिल की है. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा गुप्ता के पिता विनोद साहू साधारण व्यवसाई हैं. दो भाइयों के बीच मनीषा अकेली बहन है. मनीषा के एक भाई सूरज कुमार इंजिनियर हैं. मनीषा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय माता माला देवी, पिता विनोद साहू, शिक्षक समेत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित करने वाले लोगों व अपनी कड़ी मेहनत को दी है. मनीषा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बालूमाथ स्थित दून सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी में हुई. मैट्रिक की परीक्षा रांची स्थित लोयला कान्वेंट स्कूल, इंटरमीडिएट डीएवी कपिलदेव से करने के पश्चात डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन व पीजी तक की पढ़ाई की. रांची स्थित कैटलिस्ट आईएएस कोचिंग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयन होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लक्ष्य को सामने रखकर तैयारी की जाती है, तो सफलता जरूर मिलती है. मनीषा ने प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के आखिरी पायदान पर पड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने की इच्छा से काम करने को अपना भविष्य का लक्ष्य बताया. मनीषा की इस सफलता पर समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद, राजू गुप्ता, अरुण कुमार, हाजी जैनुल आबेदीन, जुनैद अनवर, मो इमरान, महेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, महेंद्र रजक बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा समेत अनेक गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मनीषा के रिजल्ट की जानकारी मिलने के बाद ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. लोग मिलकर मनीषा को सफल होने पर बधाई दे रहे थे.
बालूमाथ की धरती ने खनिज कोयले के अलावा कई अफसरो को भी जन्म दिया है.
====================
बालूमाथ की रत्नगर्भा धरती ने न सिर्फ खनिज बल्कि अनेक अफसर बेटे, बिटिया को भी जन्म दिया है. जो राज्य प्रशासनिक सेवा से लेकर भारत सरकार के विभिन्न पदों पर बतौर अफसर कार्यरत हैं. इनमें बालूमाथ की धरती से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईआरएस के रूप में बतौर डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स में कार्यरत हैं. वहीं अभिषेक कुमार के भाई लव कुमार जेपीएससी में सफल होकर झारखंड सूचना सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं. कोमर निवासी प्रवीण कुमार सिंह जेपीएससी परीक्षा पास कर वर्तमान में धनबाद के बलियापुर अंचल अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. हाल ही में प्रवीण कुमार सिंह प्रोन्नति एसडीएम रैंक में हुई है. भामाशाह नगर के रवि कुमार ने भी जेपीएससी में सफल होकर राज्य श्रम सेवा में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं. पूर्व विधायक बलजीत राम की पुत्री आकांक्षा कुमारी भी जेपीएससी क्रैक कर बतौर प्रशासनिक पदाधिकारी झारखंड सरकार में सेवारत हैं. बालूमाथ के धरती पुत्र विजय कुमार सोनी ने भी जेपीएससी में सफल होकर अपने झारखंड सरकार के विभिन्न पदों पर रहते हुए एसडीएम रैंक में प्रोन्नत होकर बतौर जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा अपनी सेवा दे रहे हैं.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.