बालूमाथ का युवक एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार, सीकर में हुआ धोखाधड़ी का मामला उजागर

लातेहार : प्रखंड के एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक को झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में एनटीपीसी नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार बंसल युवक को जयप्रभा नगर मार्ग कॉलेज के पीछे हजारीबाग जिले के रहने वाले कैलाश साव के पुत्र राजू उर्फ राजकुमार साव ने सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया। राजकुमार साहू ने खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए युवक से कहा कि उसके "ऊपर तक" अच्छे संपर्क हैं और वह उसे सरकारी विभाग में अच्छी नौकरी दिला सकता है। युवक और उसके परिजनों को भरोसे में लेकर राजकुमार साहू ने किस्तों में कई बार पैसे मंगवाए। कुल मिलाकर युवक ने लगभग ₹41हजार से अधिक की राशि उसे दे दी। ठगी के इस पूरे प्रकरण में राजकुमार ने युवक को (हजारीबाग) बुलाकर दस्तावेज भी जमा करवाए और कई फर्जी इंटरव्यू भी करवाए जिससे युवक को भरोसा हो सके कि प्रक्रिया वाकई में चल रही है। कई महीनों तक नौकरी नहीं मिलने और लगातार टालमटोल किए जाने पर युवक को संदेह हुआ। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी देने और टालमटोल करने लगा।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.