प्रखंड अंतर्गत बुकरू गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान बड़ा विवाद हो गया

बालूमाथ : प्रखंड अंतर्गत बुकरू गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान बड़ा विवाद हो गया. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।. पीड़ित युवक बालेश्वर भोक्ता (उम्र 21 वर्ष), पिता- दसई भोक्ता, ग्राम बुकरू, थाना बालूमाथ निवासी ने बालूमाथ थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. लिखित आवेदन में शिकायत के अनुसार शनिवार दोपहर ग्राम बुकरू स्थित आंगनबाड़ी भवन में आंगनबाड़ी सेविका का चयन कार्य चल रहा था. इस चयन प्रक्रिया में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका ममता मासूम उपस्थिति थी. इसी दौरान दौरान बालेश्वर भोक्ता ने यह आपत्ति जताई कि उम्मीदवार रीता कुमारी (पति मुंशी गंझू, उम्र 22 वर्ष) द्वारा पूर्व में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन किया गया था, जिसे ग्रामीणों ने पहले भी सत्यापन के बाद असत्य पाया था. बालेश्वर का आरोप है कि जब उन्होंने इस मुद्दे को महिला पर्यवेक्षिका के समक्ष उठाया और चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जताई तो मौके पर मौजूद उदय गंझू (उम्र 45 वर्ष), काली गंझू (उम्र 40 वर्ष), एवं तनना गंझू (उम्र 45 वर्ष) सभी ग्राम बुकरू निवासी ने एकजुट होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बालेश्वर को मुंह, माथे और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल बालूमाथ थाना पहुंचकर आवेदन दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता अत्यंत आवश्यक है. लेकिन फर्जी प्रमाण पत्रों और दबंगई के चलते ग्रामीणों का भरोसा टूट रहा है. बालूमाथ थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.