लातेहार नगर प्रशासक ने किया पार्कों का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार का दिया निर्देश

लातेहार : नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों को सुंदर और सुविधाजनक बनाने की दिशा में नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया। उन्होंने नगर क्षेत्र के प्रमुख पार्कों — कारगिल पार्क, सिटी पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क (चंदनडीह), चंदनहीह पार्क और डूरूआ पार्क का औचक निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारगिल पार्क और सिटी पार्क में रंग-रोगन तथा स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वामी विवेकानंद पार्क चंदनडीह में विशेष रूप से सभी लाइटों की मरम्मती, नियमित कचरा उठाव, सीसीटीवी कैमरा लगवाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बिजली की समुचित सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रशासक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को 30 अगस्त 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि आमजन को साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया लक्ष्मी भगत, सिटी मिशन मैनेजर आनंद किशोर दांगी, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश रंजन, विधि सहायक मुकेश कुमार तथा स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.