बीडीओ ने डीलर को दिया 2 दिन में राशन वितरण का निर्देश, कार्रवाई की चेतावनी

लातेहार : मनिका प्रखंड के सुदूरवर्ती बरियातू गांव के दर्जनों राशन कार्डधारी शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ संदीप कुमार से तीन महीने से लंबित राशन की मांग को लेकर गुहार लगाने पहुंचे।ग्रामीणों में संयोगवा देवी, सुरजीत सिंह, बैजनाथ पासवान, आरती देवी, शकुंति देवी और फुलमतिया देवी समेत कई लोगों ने बताया कि पगार गांव के डीलर सुकेंद्र कुमार से वे राशन लेते हैं, लेकिन डीलर द्वारा तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। पर्ची कटने के बावजूद डीलर हर बार यह कहकर टाल देता है कि उसने राशन का उठाव नहीं किया है।इस वजह से गरीब परिवारों को बाजार से महंगे दाम पर राशन खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अत्यंत गरीब हैं और तीन महीने से बिना सरकारी अनाज के किसी तरह जीवन गुजार रहे हैं।इस पर बीडीओ संदीप कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीलर को दो दिन के भीतर सभी कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों को राशन से वंचित रखना सरासर गलत है और संबंधित डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने भी बीडीओ से डीलरों की मनमानी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई डीलर पर्ची काटकर गरीबों का राशन हड़प रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.