लाल मोतीनाथ शाहदेव की पहल पर लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे

लातेहार - चंदवा हाल ही में माँ उग्रतारा मंदिर परिसर में हुई चोरी की घटना से इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया था। मंदिर की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के लातेहार जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने पहल करते हुए मंदिर परिसर की निगरानी हेतु अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य सम्पन्न कराया है।बीते दिनों मंदिर परिसर में अज्ञात अपराधियों द्वारा दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया था। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक मंदिर स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, तथा चंदवा थाने के सहायक अवर निरीक्षक सरवन कुमार भी उपस्थित थे।घटना के बाद चंदवा में कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए गए। इस दौरान आयोजित एक बैठक में श्री शाहदेव ने स्वयं के कोष से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे, बैटरी, इनवर्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की घोषणा की थी, जिसे आज मूर्त रूप दे दिया गया।
फ़ोन पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री लाल मोतीनाथ शाहदेव ने बताया: "मंदिर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। माँ उग्रतारा सबकी जननी हैं, हमें सिर्फ सेवा का अवसर मिला है। सुरक्षा कैमरों के साथ-साथ लोहे की ग्रिल और सूचना पट्ट भी लगाए जा रहे हैं।"उन्होंने यह भी बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार मंदिर परिसर में सूचना पट्टों का कार्य भी कल तक पूर्ण हो जाएगा। साथ ही मंदिर की बेहतर व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्ति की भी प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इस सुरक्षा पहल का मंदिर समिति और स्थानीय सनातन धर्म प्रेमियों ने हर्षपूर्वक स्वागत किया। मंदिर सेवायत गोविंद वल्लभ मिश्र, पुजारी एवं उपप्रमुख अश्विनी मिश्र, प्रशांत सिंह, धनंजय चौधरी, बबलू पाठक, बृजेश पाठक, धीरज जायसवाल, टीन्कु वर्मा, राजेंद्र पाठक, महावीर वर्मा, दीपक ठाकुर, गिरधर नायक सहित अनेक श्रद्धालुओं ने श्री शाहदेव के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.