चार अगस्त को विधानसभा घेराव को तैयार पारा शिक्षक

लातेहार - वर्षों से लंबित वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी कड़ी में आगामी चार अगस्त को रांची विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत लातेहार जिले से भी सैकड़ों शिक्षक राजधानी कूच करने को तैयार हैं। इसी रणनीति को लेकर रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बैठकें आयोजित की गईं। सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अंबा टीकर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने की, जबकि बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेलाल अहमद, जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, महासचिव अनूप कुमार और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिंज मौजूद रहे।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार को बार-बार याद दिलाने के बावजूद पारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इसलिए अब आर-पार की लड़ाई जरूरी हो गई है। जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा, "सरकार को उसका वादा याद दिलाने रांची जाएंगे। चार को विधानसभा के बाहर हजारों शिक्षक जुटेंगे।"
बैठक में प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार, संदीप पासवान, विकास कुमार शर्मा, सतेंद्र मेहरा, पिंटू कुमार व अन्य शिक्षकों ने एक स्वर में हिस्सा लिया। साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूसुर के शिक्षक सतेंद्र यादव पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की भी मांग की गई। बैठक में नंदकिशोर यादव, विनोद राम, प्रमोद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, संजय द्विवेदी, नेमा अगरिया, धर्मदेव सिंह, ब्रिजकिशोर यादव, उदय प्रसाद, प्रवीण सिंह, निर्मल यादव, सुधा देवी, संगीता कुमारी, मानो कुजूर समेत दर्जनों पारा शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। सभी ने कहा कि वे चार अगस्त को रांची पहुंचकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना हक मांगेंगे।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.