लातेहार परिसदन पहुंचे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, पौधा देकर किया गया स्वागत, सौंपा गया स्मृति चिन्ह

लातेहार : झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर विकास एवं आवास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद तथा युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का मंगलवार को लातेहार जिला परिसदन में भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन पर उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री अन्वेषा आर. ने उन्हें पौधा भेंट कर पर्यावरण-संवेदनशीलता का संदेश देते हुए सम्मानित किया। इसके पश्चात मंत्री को जिले की ओर से एक सुंदर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार दिखा। परिसदन परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आगमन के बाद मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का यह दौरा जिले में चल रहे शिक्षा, पर्यटन और युवाओं से जुड़ी योजनाओं के मूल्यांकन और निरीक्षण को लेकर था। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने परिसदन में उपस्थित मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को शिक्षा, खेल और रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। पर्यटन स्थलों के विकास और स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में लातेहार जिले को पर्यटन के नए नक्शे पर लाने के लिए विशेष घोषणाएं की जा सकती हैं। इस अवसर पर कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। परिसदन में मंत्री का स्वागत एक गरिमामय और सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जो जिले में प्रशासनिक समन्वय और सरकारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.