बालूमाथ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

लातेहार : बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्कूल जोगियाडीह, बालूमाथ में बुधवार को एक रोमांचक वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बालूमाथ और बेलगड्डा की टीमों ने आमने-सामने मुकाबला किया। इस खेल आयोजन ने क्षेत्र में खेल भावना को नई ऊर्जा दी। मुख्य अतिथि के रूप में बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहारा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है और ऐसे आयोजनों से टीम भावना व अनुशासन की सीख मिलती है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी शिवनाथ ठाकुर (छोटू), अरुण केसरी, मोहम्मद अजहर भी उपस्थित रहे। आयोजन में टीम के कप्तान पंकज पांडे, विकास रजक, अमन सोनी और अनुराग गुप्ता समेत दर्जनों युवा खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.