राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढों की मरम्मत शुरू, NHAI ने लिया संज्ञान,सोफा रखकर विरोध करने का दिखा असर

बालूमाथ : रांची-चतरा मुख्य मार्ग (एनएच-22) पर पिछले कई महीनों से बने खतरनाक गड्ढों को आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। एनएचएआई रांची डिवीजन की टीम ने चंदवा से गोनिया के बीच सड़क पर उभरे गड्ढों की अस्थायी भराई कराई ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।एनएचएआई के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है और बारिश का मौसम समाप्त होते ही संबंधित सड़क खंड पर पूरी लेयरिंग का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्रीय और अंतरराज्यीय आवागमन का मुख्य मार्ग है। लिहाजा इसकी मरम्मत में लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

मौके पर एनएचएआई के कनीय अभियंता भी उपस्थित थे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। गौरतलब है कि सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन करते हुए गड्ढों में सोफा रखकर अनोखे तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया था। यह खबर सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में सुर्खियों में रही थी। इसके बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने भी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की थी।
स्थानीय लोगों ने फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू होने पर संतोष जताया है लेकिन साथ ही यह भी मांग की है कि बरसात खत्म होते ही स्थायी मरम्मत कराई जाए। ताकि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.