बीएफ़सी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, नागपुरी कलाकारों ने मोहा मन, फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर

चंदवा : बीएफ़सी बोदा के तत्वावधान में आयोजित बीएफ़सी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को बड़े ही धूमधाम और ऐतिहासिक जनसमूह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम और फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बोदा में हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुषों के साथ महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग भी मैदान में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसके बाद मंचासीन अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीएनटी बाघा और जूनियर स्टार हरिहरपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। समाचार लिखे जाने तक मैच रोमांचक स्थिति में बराबरी पर चल रहा था। समापन समारोह को खास बनाने के लिए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नागपुरी लोकधुनों पर आधारित कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुए, मैदान में मौजूद भीड़ झूम उठी। प्रसिद्ध गायक बसीर अंसारी, विमला देवी, पूजा मुंडा, सरस्वती बुनकर और मास्टर धनेश ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीएफ़सी के संरक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा, “बीएफ़सी ने इस बार इतिहास रच दिया क्योंकि किसी ग्रामीण आयोजन में इतने बड़े नागपुरी कलाकारों को एक मंच पर लाना आसान नहीं होता, लेकिन हमने यह कर दिखाया।”
कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि यह हाल के वर्षों में राज्य स्तर की सबसे बड़ी ग्रामीण प्रतियोगिता बन चुकी है। उन्होंने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि खेल और संस्कृति को साथ जोड़कर युवाओं को सकारात्मक दिशा देना बहुत सराहनीय कदम है।
समारोह में आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, जेएमएम किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष सुरेश गंझु, युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष रणजीत उरांव, छात्र मोर्चा ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र भगत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, जीटीपीसी के प्राचार्य हिमांशु सिंह, विधायक प्रतिनिधि इरशाद मुन्ना, देवेंद वैली रेज़ीडेंशियल स्कूल के चेयरमैन प्रशांत सिंह, साजिद खान, बबलू राही, समीर अंसारी, सनोज उरांव, मो. सरफराज़, मो. काजू, रसीद खान, मो. अफरोज़ समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। बीएफ़सी कप न सिर्फ एक खेल आयोजन रहा, बल्कि इसने सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक सौहार्द्र और युवाओं की ऊर्जा को एक मंच प्रदान किया। आयोजन की सफलता के लिए आयोजक मंडली को क्षेत्रवासियों ने दिल से बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी भव्य रूप लेगा। (समाचार समाप्त होते समय तक फाइनल मुकाबला जारी था, विजेता की घोषणा अगले संस्करण में की जाएगी।)
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.