पकरी में जंगली हाथी का आतंक,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

लातेहार - शुक्रवार की शाम बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत चेताग के पकरी में उस समय हड़कंप मच गया,जब दिन के उजाले में जंगली हाथी अचानक गांव में प्रवेश कर गया.हाथी के गांव में घुसते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोग जान-माल की रक्षा के लिए अपने-अपने घरों में कैद हो गए और खेतों से भागकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. ग्रामीणों के अनुसार हाथी झुंड से बिछड़ा हुआ है. जो खेतों और बस्ती की ओर बढ़ रहे थे.इस दौरान फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने या जानमाल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ वन विभाग की टीम तत्परता दिखाते हुए मौके के लिए रवाना हो चुकी है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है.ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके. समाचार भेजे जाने तक हाथी बालूमाथ के चेताग तक पहुंच चुका है.संभावना है कि बालूमाथ शहरी क्षेत्र में हाथी का प्रवेश हो जाए.

लगातार बढ़ रही है हाथियों की आवाजाही 

पिछले कुछ महीनों में बालूमाथ और आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों की आवाजाही की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वन क्षेत्र सिमटने और भोजन-पानी की कमी के कारण हाथी अब आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.