कांग्रेस कमिटी गठन को लेकर बालूमाथ में कल होगी अहम बैठक

बालूमाथ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक तीन अगस्त यानी दिन रविवार को आयोजित की जा रही है। यह बैठक बालूमाथ प्रखंड के बालू, चेताग और धाधु पंचायतों में क्रमवार आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में संगठन के विस्तार, जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर व्यापक मंथन किया जाएगा। बैठक में लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं बालूमाथ प्रखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष मो. आमिर हयात तथा पश्चिम मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत की विशेष उपस्थिति रहेगी। प्रखंड अध्यक्ष मो. आमिर हयात ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक कांग्रेस पार्टी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत पार्टी को पंचायत, बूथ और टोला स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही किसी भी पार्टी की असली ताकत होती है। हमारा उद्देश्य है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस की विचारधारा को हर गांव तक पहुँचाया जाए। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। पार्टी का लक्ष्य है कि संगठन सृजन के माध्यम से एक सशक्त ढांचा तैयार हो जिससे जनता के मुद्दों पर पार्टी की भागीदारी और हस्तक्षेप और प्रभावी बन सके।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.