मुखिया नरेश लोहरा के सहयोग से प्रखंड कार्यालय में मिला सहायता उपकरण

बालूमाथ :  हरिजन टोला निवासी राजेश कुमार भुइयां को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में व्हीलचेयर प्रदान किया गया। शारीरिक रूप से असमर्थ राजेश कुमार लंबे समय से व्हीलचेयर की आवश्यकता से जूझ रहे थे। लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच युवा समाजसेवी नौशाद आलम ने उनकी स्थिति को देखते हुए सक्रिय पहल की और मामले को ग्राम पंचायत बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा के संज्ञान में लाया। मुखिया नरेश लोहरा ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की और राजेश कुमार को प्रखंड कार्यालय बुलाकर व्हीलचेयर उपलब्ध कराया। व्हीलचेयर पाकर राजेश कुमार अत्यंत प्रसन्न नजर आए। उन्होंने मुखिया और समाजसेवी दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मदद उनके लिए जीवन को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की मदद भविष्य में अन्य जरूरतमंदों को भी मिलती रहेगी।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.