लातेहार में पशुपालन विभाग को मिली नई कमान, डॉ. सुषमा परधिया ने संभाला प्रभार

लातेहार : जिले के पशुपालन विभाग को सशक्त नेतृत्व मिलने की उम्मीद के साथ शनिवार को डॉ. सुषमा परधिया ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व पदाधिकारी डॉ. देवनाथ चौरसिया से औपचारिक रूप से कार्यभार लिया। पदभार ग्रहण के बाद डॉ. परधिया ने विभागीय कर्मियों से मुलाकात कर विभागीय योजनाओं और कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पशुपालकों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना और पशुधन को स्वस्थ एवं पोषणयुक्त बनाना रहेगा। मुख्यमंत्री पशुधन योजना, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण अभियान और डेयरी विकास कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही।

डॉ. परधिया ने पशुपालकों से विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि विभाग हर स्तर पर उनके साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी व ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।

पूर्व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. देवनाथ चौरसिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरेंद्रपाल भगत, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुशील बागे, डॉ. शोभामनी मरांडी, डॉ. सरोज केरकेट्टा, डॉ. अनिल केरकेट्टा, डॉ. नरेश कुमार साहू, डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. महानंद मौर्य, डॉ. सुधीर सिंह समेत राजकुमार यादव, अमित कुमार तमन्ना, साबिर अंसारी, रितु कुमारी, विनय सिंह, सौरव कुमार व मुकेश कुजूर सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे। डॉ. परधिया के नेतृत्व में विभाग के कामकाज में नवाचार और पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.