छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू

बरवाडी़ह : चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय कालीचरण सिंह के प्रयास से छिपादोहर रेलवे स्टेशन में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का स्टॉपेज जबलपुर से हावड़ा जाने वाली 3 अगस्त 2025 से शुरुआत हो गई है,भाजपा महामंत्री मुन्ना कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमानंद गिरी, मुन्ना गुप्ता,पवन गुप्ता शक्तिपुंज एक्सप्रेस को नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना के साथ ही चालक एमजी इकबाल एवं सहचालक अजय कुमार एवं गार्ड रणवीर सिंह को अंग वस्त्र पहनकर और लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया,एवं हरी झंडी दिखाकर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को प्रस्थान किया गया,मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री भीमानंद गिरी,भाजपा महामंत्री मुन्ना गुप्ता,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री पवन गुप्ता,सोशल मीडिया पुटुन दयाल सिंह,प्रियांशु कुमार,रितेश कुमार,अशोक ठाकुर,लाल,जाकिर अंसारी स्टेशन प्रबंधक श्री राम आशीष महतो स्टेशन मास्टर लच्छू उरांव रेलवे कर्मचारी सुरेश मिस्त्री आरपीएफ संजीव कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता मौजूद थे,
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.