शिक्षा मंत्री की अस्वस्थता के कारण स्थगित हुआ विधानसभा घेराव

लातेहार : पारा शिक्षकों की वर्षों पुरानी वेतनमान की मांग को लेकर 4 अगस्त को रांची विधानसभा घेराव का प्रस्तावित कार्यक्रम अब स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अचानक अस्वस्थ हो जाने और दिल्ली में इलाज के लिए रेफर किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि मंत्री बाथरूम में गिरने से घायल हो गए हैं।

प्रदेश भर के 60 हजार सहायक शिक्षक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कामना करने वालों में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, महासचिव अनूप कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिकेश पाठक, बेलाल अहमद, सिंटू सिंह, विनोद तिवारी, मनोज सिंह, सूर्यदेव तिवारी, उमेश साहू, गोविन्द कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार समेत दर्जनों पारा शिक्षकों के नाम शामिल हैं।

इस दौरान जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चुनाव पूर्व किए गए वादे को निभाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षक दिवस तक वेतनमान लागू नहीं किया गया, तो 5 सितंबर से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सभी पक्ष-विपक्ष के विधायकों से विधानसभा में पारा शिक्षकों की आवाज बनने की अपील की गई है।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.