"लातेहार में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और जनजागरण पर हुआ मंथन"

लातेहार : माको डाक बंगला में रविवार को आजसू पार्टी लातेहार जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने की, जबकि संचालन जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर ने किया। इस बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों और अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी विजय मेहता, इम्तियाज अहमद नजमी और केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। उन्होंने संगठन के विस्तार, जनसंपर्क अभियान और आगामी जनहितकारी कार्यक्रमों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान कई नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिली। जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि आजसू पार्टी आज हर पंचायत और हर वर्ग की आवाज़ बन चुकी है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही।

जिला प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि लातेहार में संगठन को नई गति मिल रही है, और आने वाले समय में इसके ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिलेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जनजागरण अभियान को तेज किया जाएगा और जनहित से जुड़े मुद्दों को जनता के बीच प्रमुखता से रखा जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीमा देवी, जिला प्रवक्ता रवि वर्मा, उपाध्यक्ष बिट्टू दास, ओबीसी जिला अध्यक्ष नितेश जैसवाल, अमर उरांव, श्याम प्रसाद, आशीष कुमार, नंदन कुमार, विकास साहू सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.