बेतला में टाइगर सफारी और पलामू किला जिर्णोद्धार को मिली स्वीकृति, क्षेत्र में खुशी की लहर

बरवाडीह : झारखंड सरकार के राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक में बेतला में टाइगर सफारी की स्थापना और ऐतिहासिक पलामू किला के जिर्णोद्धार को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से जहां क्षेत्रीय पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, वहीं हजारों स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।

यह उपलब्धि बरवाडीह प्रखंड की वर्षों पुरानी मांग का समाधान है, जिसे स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह की सक्रिय पहल और सतत प्रयासों से साकार रूप मिला। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है।

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला में टाइगर सफारी के अलावा पलामू किला, कोयल झील, केचकी संगम और पुटवागढ़ में जू-पार्क निर्माण की मांग भी प्रमुखता से रखी। उन्होंने इन स्थलों के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को प्रोत्साहित करने और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार सृजन की संभावनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया।

विधायक के ठोस तर्कों और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए वन्यजीव बोर्ड ने सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी। अनुमान है कि बेतला टाइगर सफारी और पलामू किला सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

इस स्वीकृति पर बरवाडीहवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, अनील सिंह, दीपू तिवारी, सईद अंसारी, हेसामूल अंसारी, रविंद्र राम, अजय चंद्रवंशी, समसूल अंसारी, अनवर अंसारी, सलीम अंसारी, समीम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, अजीत कुमार, संजय सिंह, पूर्व मुखिया उमेश रजक, जयप्रकाश रजक, पूनम देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक को बधाई दी और कहा कि रामचंद्र सिंह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित नेता हैं, जो हर कार्य को गंभीरता से लेते हैं और उसे पूरा कराने में कोई कोताही नहीं बरतते।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.