जेजेएमपी उग्रवादियों का तांडव: मजदूरों की पिटाई, फायरिंग, लेवी को लेकर धमकी

लातेहार : जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत भाट चतरा गांव में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों ने रविवार को जमकर आतंक मचाया। केइसी कंपनी के मजदूरों को लाठी-डंडों से पीटा गया और दो राउंड फायरिंग की गई। जाते-जाते उग्रवादियों ने धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा।
पर्चे में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर उपेंद्र ने ठेकेदार को चेताया है कि बिना 'मैनेज' काम करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मजदूरों के मोबाइल भी लूट लिए गए। बताया गया कि बिजली लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसमें करीब 25 मजदूर शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बारियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि घटना लेवी वसूली के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है और उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.