झामुमो के प्रखंड संगठन सचिव का निधन, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

बालूमाथ :  झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालूमाथ प्रखंड संगठन सचिव हरि साव का सोमवार की सुबह भामाशाह नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से असाध्य रोग से ग्रसित थे। जिनका ईलाज मुम्बई में चल रहा था, बालूमाथ स्थित मुक्ति धाम में वैदिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी, हरि साव के निधन की सूचना पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम दिवंगत नेता के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे संसदीय जीवन के शुरुआती दिनों से ही हरि साव मेरे साथ सहयोगी की तरह हर मोड़ पर खड़े रहे। उनके असमयिक निधन मेरी निजी क्षति है. दुःख के इस घड़ी में परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम शवयात्रा में शामिल हो कर मुक्तिधाम तक गए। झामुमो नेता के निधन पर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, उपाध्यक्ष मो० सरफराज, सचिव कपिलदेव उरांव, जिला सह सचिव ऐश्वर्य उरांव, मो इमरान, अबुल भाई, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना उरांव, मो० साबिर, लाल संजीत कुमार नाथ शहदेव समेत कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.