माननीय पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड कार्यालय गारू में शोक सभा आयोजित

लातेहार : गारू झारखंड के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर आज प्रखंड कार्यालय, गारू में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वर्गीय शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनके योगदानों को याद किया। शिबू सोरेन जी झारखंड राज्य के निर्माण, आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक प्रखर नेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शोक स्वरूप दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) एवं 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। शोक सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : बब्ब्लू
No Previous Comments found.