बालूमाथ पूर्वी क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी,एक घर ध्वस्त,अनाज बर्बाद ग्रामीणों में दहशत

लातेहार - बालूमाथ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के कुकुरभुक्का गांव में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार बीती रात करीब 10 से 12 हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर कहर बरपाया। हाथियों ने गांव के निवासी कैला गंझू उर्फ परमेश्वर गंझू, पिता वृक्ष गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे सभी अनाज को रौंद कर बर्बाद कर दिया। इस घटना से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घर की दीवारें तोड़ दी गईं और घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। अब गरीब परिवार के पास ना तो रहने को घर बचा है और ना ही खाने को अन्न। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड को रात करीब 1:00 बजे गांव में देखा गया जिसके तुरंत बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, मौके पर विभाग की कोई तत्पर कार्रवाई नहीं देखी गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। इस घटना के बाद कुकुरभुक्का और आस-पास के गांवों में भय और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि वे रात में घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता राजेश यादव ने कहा कि बालूमाथ के कई इलाकों में बीते कई महीनों से हाथियों का आतंक बढ़ा है। वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को त्वरित मुआवजा और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। मौके पर बसिया पंचायत मुखिया विमला देवी, आनंद ठाकुर, रामचंद्र साव, आदित्य ठाकुर, दशरथ साव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.