बालूमाथ में नव पदस्थापित अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने सम्हाला कार्यभार

बालूमाथ :  बालूमाथ अंचल अधिकारी के पद पर नव पदस्थापित बालेश्वर राम ने बुधवार को अपना कार्यभार सम्हाल लिया। निवर्तमान सीओ विजय कुमार से अंचल अधिकारी के कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। पदभार के बाद बालेश्वर राम ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता लंबित पड़े जमीन संबंधित मामले का निष्पादन जल्द करने की रहेगी। उन्होंने बालूमाथ अंचल क्षेत्र के अधीन निवास करने वाले आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अंचल संबंधी समस्याओं को बेझिझक होकर कार्यालय आए। नियम संगत जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का कोशिश करूंगा। मौके पर अंचल निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र टोप्पो, मनोज कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता, सुनील पांडेय, आनंद कुमार साव के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर नव पदस्थापित सीओ का स्वागत किया गया। वहीं स्थानांतरित अंचल अधिकारी विजय कुमार को माला पहना कर विदाई दी गई। मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.