आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका चयन के लिए आमसभा का आयोजन

बालूमाथ :  बाल विकास परियोजना कार्यालय बालूमाथ के अधीन हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हेरहंज महतो टोला आंगनवाड़ी केंद्र भवन में आंगनवाड़ी सेविका चयन के लिए बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग 2 के लिए आरक्षित सेविका पद के लिए आमसभा में कुल आठ आवेदकों ने आवेदन समर्पित किया। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा पोषक क्षेत्र से बाहर व पिछड़ा वर्ग 1 के उम्मीदवार होने पर विरोध किया गया। जिसके बाद तीन आवेदन को निरस्त कर दिया गया, हद तो तब हो गई जब जून माह में सेविका चयन के लिए आयोजित आमसभा में इण्टर पास अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करने वाली नीलम कुमारी पति सुरेश यादव के द्वारा आज की आमसभा में स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ आवेदन किया गया। जिसपर उपस्थित लोगों ने प्रतिकार भी किया। उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आपत्तियों के साथ जिला को अग्रसारित किया जाएगा। अगर शैक्षणिक योग्यता फर्जी पाया जाता है तो दूसरी वरीयता की अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाएगा। वरीयता सूची के अनुसार नीलम कुमारी पति सुरेश यादव को कुल तीस अंक व आरती कुमारी पति उपेंद्र कुमार गुप्ता को 29 अंक बने थे। वरीयता सूची में दूसरे स्थान पर रही अभ्यर्थी आरती कुमारी पति उपेंद्र कुमार गुप्ता ने नीलम कुमारी पति सुरेश यादव पर आमसभा में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप लगाते हुए जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व सीडीपीओ से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आरती कुमारी ने कहा कि इस संबंध में लिखित आवेदन पदाधिकारियों को देंगी। वहीं सहायिका पद रश्मिता देवी पति शंखनाद यादव, जूली देवी पति स्व मुकेश प्रसाद, मनीता कुमारी पति कुलदीप यादव कुल तीन आवेदन आए। पर्यवेक्षिका ममता मासूम ने बताया कि वरीयता सूची के साथ जिला को अनुशंसा भेजी जाएगी। वहां से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र परहिया टोला में सहायिका पद के लिए बसंती देवी पति रॉकेट परहिया का निर्विरोध चयन कर लिया गया। मौके पर सीडीपीओ सोमा उरांव, हेरहंज बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, मुखिया प्रीति कुजूर, सुपरवाइजर ममता मासूम, श्रीवंश सहर, पंचायत समिति सदस्य निर्मला कच्छप, वार्ड सदस्य सह उप मुखिया राजबली यादव, सेविका मीरा कुमारी, शिक्षक के देखरेख में आमसभा कराया गया। मौके पर अनेक ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.