आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफ़ा

लातेहार : आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता और फायर ब्रांड युवा नेता सौरभ श्रीवास्तव ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया। सौरभ ने कहा पंद्रह से ज़्यादा वर्षों से राजनीति से जुड़ा हूँ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से।लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर कुछ करने की चाह लेकर राजनीतिक क्षेत्र में आया। कुछ महीने पहले मैं झारखण्ड स्थापना दिवस से कुछ पहले बाबा से मिलने गया था, यूँ ही सेहत की जानकारी लेने।वहाँ मौज़ूद कुछ पार्टी के लोगों ने मेरा परिचय कराने के बाद जब बाबा से कहा कि मैं भी राजनीति में हूँ और एक पार्टी में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभा रहा हूँ तब बाबा ने कहा था कि इसको झारखंड मुक्ति मोर्चा में ले आओ, पार्टी और राज्य के लिए कुछ अच्छा कर सकेगा।
बाबा चले गए, उनके रहते ये ना हो सका, सोचा था जेएमएम परिवार से औपचारिक रूप से जुड़ कर बाबा से मिलूँगा और बताऊँगा आपकी इच्छा पूरी की, पर नियति के आगे कहाँ किसी की चलती है। बाबा की चिता के सामने में घुटनों पर बैठा था, संवेदना, सम्मान और उनके लंबे संघर्ष की स्मृतियों के मध्य दिल से आवाज़ आयी बाबा के आदर्शों और संघर्षों को आत्मसात कर अगर झारखण्डी माटी के लिए कुछ कर सकूँ तो कुछ हद तक जीवन की सार्थकता सिद्ध हो।
संघर्ष की भूमि नेमरा में बाबा के अंत्येष्टि स्थल से निकलते हुए मुख्यमंत्री जी से मिलने पर यह प्रतिज्ञा और दृढ़ हो गई और अंतरात्मा की आवाज़ पर आज आम आदमी पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है।
सौरभ ने कहा की आम आदमी पार्टी का अपने सिद्धांतों को लेकर भ्रम, झारखंड की ज़मीनी राजनीति में अप्रासंगिकता और केंद्रीय नेतृत्व की झारखण्ड की राजनीति के प्रति उदासीनता के बीच झारखंड के लोगों के लिए ज़ंमीनी राजनीति करना असंभव सा लगने लगा था, ऐसे समय में गुरुजी से मिलने और उनकी संघर्ष गाथा सुनने के बाद उनकी सोच परिवर्तित हुई।
सौरभ ने आगे कहा की अब उनकी राजनीतिक यात्रा अभिभावक और हमेशा अतुल्य स्नेह देने वाले विनोद पांडेय भैया और लाल मोती नाथ शाहदेव के मार्गदर्शन में, दिशोम गुरु के संघर्षों और आदर्शों को अपना कर्तव्य मान कर तय करने का जो संकल्प उनकी चिता अग्नि के समक्ष लिया है उसी के अनुरूप तय होगी।
इधर सौरभ के अचानक अपने पद और पार्टी से इस्तीफ़ा दे देने से सियासी गलियारे में चर्चाओं और अटकलों का बाज़ार गर्म है और उनके झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में बहुत जल्द शामिल होने आसार लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.