राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ खुलासों का साजन कुमार ने किया समर्थन, चुनाव आयोग से तत्काल जांच की मांग

लातेहार : कांग्रेस नेता साजन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा “वोट चोरी” मुद्दे पर की गई ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूर्ण समर्थन किया। साजन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र के लिए जिस साहस और सच्चाई के साथ ‘वोट चोरी’ के सबूत सामने रखने का ऐलान किया है, वह हर उस नागरिक की आवाज़ है जो निष्पक्ष चुनाव चाहता है। भाजपा और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और इनकी निष्पक्ष, पारदर्शी व समयबद्ध जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में मतदाता सूची में गड़बड़ियों के प्रमाण, और कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं की उपस्थिति का आरोप लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ों को हिला देता है। साजन कुमार ने चुनाव आयोग से मांग की कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर तत्काल जांच हो, मतदाता सूची को डिजिटल व मशीन-रीडेबल स्वरूप में सार्वजनिक किया जाए और किसी भी गड़बड़ी पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी है। वोट चोरी देश की जनता से उसका अधिकार छीनने के बराबर है और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.