मगध संघमित्रा क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी पर सीसीएल जीएम की बड़ी कार्रवाई, फर्जी स्लिप वाला ट्रक जप्त

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने कोयले की अवैध तस्करी के विरुद्ध शनिवार को कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार मगध कोल माइंस के स्टॉक नंबर 52 से दिन में एक अवैध कोयला लदा ट्रक जिसकी पंजीयन संख्या जेएच 02 एस 5788 है को सीसीएल के सिक्योरिटी ने पकड़ कर इस संबंध में महाप्रबंधक को जानकारी दी कि फर्जी लोडिंग स्लिप दिखाकर ट्रक पर अवैध रूप से कोयला लोड कर लिया गया है. सीसीएल सिक्योरिटी ने पेपर जांच के दौरान लोडिंग स्लिप को फर्जी पाया. मामले की जानकारी सिक्योरिटी द्वारा मगध परियोजना पदाधिकारी को दी गई. जिस पर जीएम नृपेंद्र नाथ ने मौके पर पहुंच एक्शन लेते हुए ट्रक को जप्त कर अमरवाडीह पुलिस पिकेट भेज कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देने का सीसीएल कर्मी को दिशा निर्देश दिया. मौके पर जीएम ने कोयले की अवैध उठाव के खिलाफ सीसीएल सिक्योरिटी एवं एसआईएसफ को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि माइंस से कोयला का एक रोड़ा भी अवैध रूप से उठाव पर पूरी तरह से रोक लगाएं. इस दौरान मैनेजर राकेश कुमार, डिस्पैच मैनेजर राजीव रंजन के अलावे एएसआई मुख्तार अंसारी के साथ-साथ कई सीसीएल सिक्योरिटी एवं एसआईएसफ के जवान मौजूद रहे.

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.