सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्लेक्स लगाने के नाम पर खानापूर्ति, तार से बांधकर औपचारिकता पूरी

बालूमाथ : प्रखंड मुख्यालय स्थित बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में फ्लेक्स बोर्ड लगाने का कार्य पूरी तरह लापरवाही और खानापूर्ति का उदाहरण बन गया है। ठेकेदार व संबंधित कर्मियों ने फ्लेक्स को मजबूती से लगाने के बजाय जैसे-तैसे पतले तार से बांधकर अपना काम खत्म कर दिया और मौके से चले गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लेक्स को न तो सही तरीके से फिट किया गया है और न ही इसकी पोजिशनिंग इस तरह है कि आने-जाने वाले मरीज व परिजन आसानी से पढ़ सकें। हल्की सी आंधी या बारिश में इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह काम सिर्फ कागजों में दिखाने और बजट खर्च करने के लिए किया गया है। बोर्ड में अस्पताल की सुविधाएं, डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट, दवाओं की सूची और आपातकालीन नंबर जैसी जरूरी जानकारी होने के बावजूद, लटकते व मुड़े-तुड़े फ्लेक्स के कारण मरीजों तक यह जानकारी सही तरह से नहीं पहुंच पा रही है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ऐसे अधूरे और लापरवाह कार्यों पर रोक लगाई जाए और जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में जनता तक पहुंच सके।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.