बालूमाथ प्रखंड में शान से लहराया गया तिरंगा, प्रखंड में 79 वीं स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई शिक्षण संस्थानों में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ में पुष्प अर्पित करते हुए बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. प्रखंड कार्यालय के समीप नीलांबर पीताम्बर स्मारक स्थल पर वीर पुरुषों के प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, बालूमाथ निवासी झारखंड प्रशासनिक सेवा के एसडीएम रैंक के पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, प्रेम प्रसाद गुप्ता, श्याम सुंदर यादव, औरंगजेब खान, अबुल भाई, दशरथ ठाकुर, नागदेव उरांव व अन्य लोगों के द्वारा मल्यार्पण किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख ममता देवी, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर परमानन्द बिरुआ, थाना परिसर में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बडाईक, हिन्द भारती संस्था कार्यालय में अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला परिषद बस पड़ाव में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, उच्च विद्यालय में प्राचार्य रूबी बानो, सीसीएल कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेट ने परेड पास आउट किया.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.