सांसद कालीचरण सिंह ने प्रेम प्रसाद गुप्ता को बालूमाथ प्रखंड प्रतिनिधि मनोनीत किया

बालूमाथ : चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने बालूमाथ प्रखंड के लिए बालूमाथ निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता को अपना सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. इस संबंध में सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को पत्र जारी कर कर इसकी सूचना दी है. बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को लिखे पत्र में सांसद ने विकास कार्य या अन्य विभागीय बैठकों में अपनी अनुपस्थिति में प्रेम प्रसाद गुप्ता को बतौर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए अधिकृत किया है. सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस आशा और विश्वाश के साथ चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने जिम्मेदारी दी है, पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा. पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने व योजना के उद्देश्यों का लाभ आम आदमी को समुचित रूप से मिल सके इसके लिए प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह व क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर हैं. अपने नेता के सोच को धरातल पर उतारने में कड़ी के रूप में कार्य करूंगा. प्रेम प्रसाद गुप्ता के सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर विधायक प्रतिनिधि विजय यादव, गौरव दास, उमेश कुमार सिंह, अर्जुन साहू, ईश्वरी पासवान, नामेश्वर गुप्ता, फूलचंद गंझू, आशीष कुमार ओझा, गजेंद्र हिमांशु समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि प्रेम प्रसाद गुप्ता अपने कर्तव्यों पर खरे साबित होंगे.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.