राहुल दुबे गिरोह के सात अंतरराज्यीय अपराधी को पुलिस हथियार के साथ दबोचा, गोलीबारी व हाईवा जलाने की घटना को दिया था अंजाम

बालूमाथ : राहुल दुबे गिरोह के सात अंतरराज्यीय अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने में बालूमाथ पुलिस सफल हुई है. शनिवार को बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी, बारियातु थाना के फुलबसिया साईडिंग एवं चंदवा थाना के टोरी साईडिंग में हुए आगजनी एवं गोलिबारी की घटना के अभियुक्त एव राहुल दुबे गिरोह के सदस्य शामिल थे. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लातेहार की गुप्त सूचना मिली थी कि आठ से दस की संख्या में चमातु बायपास सड़क के किनारे जंगल में कुछ हथियारबंद लोग किसी घटना को अंजाम देने लिए इक्कट्ठा हुए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा सात अपराधकर्मी को हथियार के साथ पकड़ लिया गया. जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 18 जुलाई को बालूमाथ थाना अंतर्गत मगध कोलियरी, 9 जुलाई को चंदवा थाना अंतर्गत टोरी साईडिंग एवं 05 जुलाई को बारियातु थाना अंतर्गत फूलबसिया साईडिंग में राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के द्वारा आगजनी एवं फायरींग की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार 7.65 एमएम पिस्तौल, 7.62एमएम पिस्तौल एवं गोली को इनके पास से बरामद किया गया. पकड़े गए सभी अभियुक्तों के पास से मोबाईल फोन में विशेष ऐप इंस्टॉल पाया गया, जिसमें राहुल दुबे एवं गैंग के अन्य सदस्यों के बिच बातचित के सबूत मिले हैं. पकड़ाये गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में से 5 (पाँच) के विरुद्ध पूर्व का अपराधिक इतिहास है. जप्त सामानों की विवरणी. अभियुक्तो के पास से बरामद पांच मोबाईल फोन. 7.65 एमएम बोर का एक पिस्टल, 7.65एमएम का तीन कारतुस, 7.62एमएम बोर का एक पिस्तौल. 7.62 एमएम का एक कारतुस. एमएम का पांच जिंदा कारतूस. बोतल में भरा पेट्रोल 2 लीटर. गिरफ्तार अभियुक्तों विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा, उम्र 26 वर्ष, पिता अकलेश मिस्त्री.
अपराधिक इतिहास
लातेहार थाना कांड संख्य 267/22 दिनाक 29/10/22 धारा 25 (1-a)/25 (1-aa)/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट
॥. लातेहार थाना कांड संख्य 234/22 दिनाक 18/09/22 धारा 147/148/149/307/353/120(b) IPC 25(1-a)/25(1-aa)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट.
।॥ मैक्लुस्कीगंज कांड संख्य 09/22 दिनाक 25/03/22 धारा 384/387/120 (b) IPC17 सीएलए एक्ट.
iv. छिपादोहर काड सख्य 01/23 दिनांक 12/01/23 धारा 414 IPC 25(1-a)/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट
2.सुधीर लोहरा उम्र 28 वर्ष पिता बालमुकुंद लोहरा
अपराधिक इतिहास
।. मनिका थाना कांड संख्य 29/20 दिनांक 18/05/20 धारा 147/148/149/364/302/120(b)/201 IPC 17 CLA act ॥. लातेहार थाना कांड संख्य 267/22 दिनांक 29/10/22 धारा 25 (1-a)/25 (1-aa)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट.
3. उपेंद्र ठाकुर उम्र 25 वर्ष पिता राजू ठाकुर तीनों पता बारीडीह पो० पोचरा लातेहार
4 सोनू पासवान उम्र 22 वर्ष पिता स्व० उदय पासवान पता चपरी थाना बरवाडीह लातेहार
अपराधिक इतिहास :-
।. मनिका थाना कांड संख्य 79/22 दिनांक 02/09/22 धारा 341/323/325/376/376(2-n) IPC
॥. बालूमाथ थाना कांड संख्य 88/25 दिनांक 02/08/25 धारा 111(4) BNS 25(1-b)a/26/35 आर्म्स
5. रौशन कुमार उर्फ रौशन सिंह उम्र 24 वर्ष पिता स्व० रामू सिंह उर्फ देवचन्द्र सिंह पता कजरी खुर्द थाना जनदाहा जिला वैशाली बिहार.
6. प्रभात कुमार यादव उम्र 24 वर्ष पिता लक्ष्मी यादव पता बिदरा थाना पिपराटांड़ जिला पलामू
अपराधिक इतिहास :-
1. मनिका थाना कांड सख्य 34/23 दिनाक 29/05/ 23 धारा 385/387/414 IPC 25(1-6)a/26/35 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट
।.लातेहार थाना कांड संख्य 73/23 दिनाक 07/04/23 धारा 385/387/414/120(b)/34 IPC 25(1-a)/25(1-aa)/26(2)
आर्म्स एक्ट
7. मुकेश यादव उम्र 23 वर्ष पिता सुदेशी यादव पता तीतलंगी थाना पिपराटांड़ जिला पलामू
अपराधिक इतिहास :-
।. लेस्लीगंज थाना कांड सख्य 32/23, दिनाक:- 08/04/23 धारा 392/395/412 IPC
।।.मनिका थाना कांड सख्य 34/23, दिनाकः- 29/05/ 23 धारा 385/387/414 IPC 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट 17सीएलए एक्ट
अनुसंधान/उद्भेदन/छापामारी में शामिल पुलिसकर्मीः-
विनोद रवानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ.
पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुवा, बालूमाथ. रणधीर सिंह, पुनि, चंदवा थाना. अमरेन्द्र कुमार,थाना प्रभारी, बालूमाथ. अनुभव सिन्हा, बालूमाथ थाना. रंजन पासवान, थाना प्रभारी, बारियातु थाना. जितेन्द्र कुमार, बारियातु धाना. निर्मल कुमार मंडल, बारियातु थाना.अमित कुमार रविदास, बालूमाथ थाना.
गौतम कुमार, बालूमाथ थाना. विकास कुमार, बालूमाथ थाना. अजीत कुमार, चंदवा थाना. श्रवण कुमार, चंदवा थाना. संजय चौधरी, बालूमाथ थाना.आरक्षी पंकज शुक्ला तकनिकी शाखा, लातेहार,
थाना सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.