झामुमो ने दिशोम गुरु व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की

लातेहार - बालूमाथ झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमिटी के द्वारा बालूमाथ स्थित कार्यालय में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन व झारखंड आंदोलनकारी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी. प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिवंगत नेता शिबू सोरेन व रामदास सोरेन के चित्र पर माला पहना कर तथा पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया. प्रदीप गंझू ने मौके पर कहा कि गुरुजी व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे. विपरीत समय में अपनी कुर्बानियों के बदौलत उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित करने का काम किया. उनके आदर्शों पर चल कर ही झारखंड का उत्थान संभव है. झामुमो अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन में गुरुजी के आदर्श कूट कूट कर भरे हैं. रामदास सोरेन झारखंड अलग राज्य आंदोलन में बड़ा चेहरा रहे. शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों नेताओ के देहावसान के देहांत से पार्टी व कार्यकर्ता शोक मग्न हैं. मौके पर जिला संयुक्त सचिव ऐश्वर्य उरांव, प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी, प्रखंड सचिव कपिलदेव उरांव, बरियातू प्रखंड सचिव अनिल तुरी, मो यूसुफ, पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, अमित उरांव संदीप साव समेत अनेक झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
रिपोर्टर - मो० अरबाज
No Previous Comments found.