सरकार की आमद मरहबा की नारों से गुंजा शहर

चंदवा - पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व प्रखंड में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।  पैगम्बर - ए - इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की पैदाइश के मौके पर जुलूस की शुरुआत शुक्रबजार.कामता, परसाही, कुजरी से हुई, जुलूस हरैया मोड़, रेलवे क्रॉसिंग, सुभाष चौंक, मुख्य शहर, गैरेज लेन, थाना, इंदिरा गांधी चौंक होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। जुलूस में शामिल हाफिज कारी मौलाना व अन्य हांथो में बैनर झंडा लिए रसूल की आमद मरहबा और सरकार की आमद मरहबा की नारे लगाते और नात शरीफ बढ़ते आगे बढ़ रहे थे। बस स्टैंड में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया इसका आगाज मौलाना अताउल रहमान ने कुरआन शरीफ की तिलावत से किया उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम पूरी दुनिया को अमन चैन भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देता है। मुफ्ती मनान और मौलाना ज्याउल हक नुरी ने भी कुरआन की तिलावत कर पैगम्ब ए मोहम्मद साहब और ईद ए मिलादुन्नबी के बारे में ब्यान कर कुरआन और हदीस से जुड़े पैगाम दिया और अंत में जिला, राज्य और देश की शांति और अमन की दुआ मांगी, बस स्टैंड में अब्दुल नुर कलाम की ओर से बच्चों के बीच बिस्कुट तथा शुक्रबजार अंजुमन की ओर से फल पानी का वितरण किया गया।सुरक्षा रही चाक-चौबंद जुलूस को लेकर  प्रशासन पुरी तरह मुस्दैद और चौकस थी, इसमें पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार, एएसआई सरोज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, राम प्रसाद राम, श्रवन कुमार, विरेंद्र कुमार, भुनेश्वर यादव और जवान उपस्थित थे। जुलूस ए मोहम्मद में ग्यास खान, बाबर खान, असगर खान, रियाज टेलर, ईरफान फानु, अयुब खान, इरफान राईन, अब्दुल नुर कलाम, विक्की खान, वाजीद खान, रौशन टेलर, कमरुद्दीन खान, हैदर अली, काशीद टेलर, मो0 इसलाम,  बल्ला, मो0 शमीम, हसीब राईन, मो0 छोटू, अब्दुल सलाम, खुर्शीद राईन,रिजवान अंसारी, मो0 अफजल , रबुल खान, सरफुद्दीन राईन, रिजवान खलिफा, नसरूदीन मियां, सफीक मियां, सुरेश मियां, मो0  पपु,  मुस्तफा खान, आलमगीर खान, चांद राईन, रमजान सांई चिस्ती, तौफीक खान, जीसान खान, जम्हीर खलीफा, आशिक टेलर, कैफी खान, हसनैन खान, जुनैद खान, जाहीद खान, सफीद खान, नुर मोहम्मद खान, गुलेमान खान, मदरशा के छात्र छात्राएं, धर्मगुरु सहित बड़ी संख्या मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शिरकत की।

रिपोर्टर - बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.