सभी को साथ लेकर कार्य करेगी एसोसिएशन- धीरज प्रसाद साहू

लातेहार : लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू जी से मुलाकात कर सभी ट्रक मालिकों को एकजुट करने के उनके प्रयास के लिए बधाई दी और की कहा कि आपके प्रयास से ही आज सभी ट्रक मालिक और एसोसिएशन एकजुट हुए हैं, माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी ने भी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों एवँ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि आप सभी मिलकर कार्य करेंगे, एक सशक्त कमिटी का गठन करेंगे ,जिसमें सभी क्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और ट्रक हित एवं जनहित में कार्य करेंगे, कहीं से किसी ट्रक मालिक को कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए यह मैं आशा करता हूं, ट्रक के अलावा और भी बहुत सारी समस्याएं हैं चाहे वह लेबर का मामला हो या अन्य बहुत सारे मसले हैं जिस पर मैं शीघ्र पहल करूंगा और हिंडाल्को कंपनी को इस क्षेत्र में विकास के और कार्य करने होंगे, क्षेत्रीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देनी होगी ,इन सभी मुद्दों को लेकर जरूरत पड़ने पर मैं पड़े आंदोलन की घोषणा भी करूंगा जिसमें सभी लोगों को सहयोग करना होगा ,इस पर एसोसिएशन ने माननीय संरक्षक महोदय को यह भरोसा दिलाया किया कि आपका जो भी आदेश होगा और जनहित के कार्य में एसोसिएशन आपसे कदम से कदम मिलाकर चलेगी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माननीय संरक्षक महोदय को यह भी बताया कि एक सप्ताह के अंदर कमेटी का विस्तार करते हुए आपको सभी पदाधिकारियों की सूची सौँपी जाएगी. आज के प्रतिनिधिमंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह सचिव मुद्रिका यादव सचिव रोहित अग्रवाल ,वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारी संतोष साहू ,राजेश शर्मा ,मोहम्मद इरशाद उर्फ डब्लू, रहमत अंसारी ,शाकिर अंसारी, राजेश विश्वकर्मा, मुख्तार अंसारी, के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.