प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी: लाभुकों को नहीं मिला पक्का मकान, राशि हड़पने का आरोप, जांच की मांग तेज

लातेहार- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में हेरहंज प्रखंड के चिरू पंचायत से बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृत राशि का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन आज तक उनके घरों का निर्माण पूरा नहीं हुआ।
लाभुक शबाना परवीन पति मोहम्मद मुस्ताक (रजिस्ट्रेशन संख्या JH 130602361, वित्तीय वर्ष 2021-22) और सोनिया देवी पति भोला लोहरा (रजिस्ट्रेशन संख्या JH 124491564, वित्तीय वर्ष 2024-25) अब भी पक्के घर से वंचित हैं और खुले आसमान तले जिंदगी बिताने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन आवास कोऑर्डिनेटर अनिल भगत और पंचायत सेवक ने मिलीभगत कर लाभुकों की राशि का बंदरबांट कर लिया। मामले पर जब अनिल भगत से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो लाखों रुपये के गबन और बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है। इस खुलासे से पंचायत और प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार की परतें सामने आई हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।\
मो० अरबाज | बालूमाथ
No Previous Comments found.