कुरियाम खुर्द में दुर्गा पूजा समिति का गठन

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के कुरियाम खुर्द ग्राम में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव ने की जबकि संचालन ओबीसी मोर्चा के त्रिवेणी प्रसाद साहू ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इसके लिए आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा और पूजा का सफल संचालन किया जाएगा। पूजा की बेहतर व्यवस्था एवं संचालन के लिए समिति का गठन किया गया। इसमें सुखनंदन यादव को अध्यक्ष, धीरज साव को उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष, तथा रंजन यादव को उप-सचिव चुना गया। वहीं सक्रिय सदस्य के रूप में दिनेश कुमार, राहुल कुमार, बबलू गुप्ता, अनिकेत कुमार, गौतम कुमार, भोला साव, राजू गुप्ता, प्रमोद साव, रविंद्र साव, मुनेश यादव, किशोरी गौतम समेत अन्य ग्रामीणों को शामिल किया गया। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि समिति के सामूहिक प्रयास से इस बार भी दुर्गा पूजा पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगी।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.