उपायुक्त ने किया छात्रावास का निरीक्षण, बारियातू की छात्राएँ होंगी बालूमाथ शिफ्ट

बालूमाथ :  बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का बुधवार को लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को अस्थायी रूप से बालूमाथ के छात्रावास में शिफ्ट किया जाए।

गौरतलब है कि पिछले माह बारियातू प्रखंड स्थित आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में भीषण आग लग गई थी। जिसमें छात्राओं के बेड व अन्य सामान जलकर राख हो गए थे। हालांकि उस हादसे में विद्यालय की लगभग 200 बच्चियां बाल-बाल बच गई थीं। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जब तक बारियातू प्रखंड में बन रहे बालिका आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई और आवास की व्यवस्था बालूमाथ स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप-विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बारियातू अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी समेत विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.