हाथियों के उत्पात से पिण्डारकोम में घर ध्वस्त, लाखों का नुकसान

बालूमाथ :  बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत अंतर्गत पिण्डारकोम गांव में मंगलवार बीती रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने सुरेंद्र यादव के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और घर में रखा अनाज, चावल, दाल, महुआ, मक्का सहित अन्य खाद्य सामग्री खा गए। इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। अब तक दर्जनों ग्रामीणों के घर हाथियों द्वारा तोड़े जा चुके हैं। लेकिन वन विभाग हाथियों के झुंड को ग्रामीण इलाकों से खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विभाग से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। साथ ही तत्काल राहत के रूप में संबंधित डीलर से 50 किलो अनाज दिलवाया गया।

मौके पर बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, सचिव बाबूलाल, उपाध्यक्ष हिरालाल उरांव, लोकनाथ यादव, राम कुमार यादव, मुखिया बिमला देवी, मुस्तफा मियां, कृष्णा यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.