महापर्व को भव्य बनाने के लिए समिति करेगी कई कार्य।

लातेहार - चंदवा मां उग्रतारा के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी चंदवा में छठ पर्व को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी क्रम में चंदवा के मेन रोड स्थित अन्वी एजुकेशन के कार्यालय में देवनद दामोदर छठ पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष छठ महापर्व को भव्य बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही साथ इस वर्ष के लिए कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से एक बार फिर से मनु कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंह को सचिव, पवन वैद्य और हिमांशु सिंह को कोषाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी।  कमेटी ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, रंजीत कुमार गुप्ता,इंद्रजीत भारती, अरविंद सिंह, अमित गुप्ता, रामयश पाठक, शशिकांत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, दीपू कुमार सिंहा, राजेंद्र यादव, प्रेम शंकर भगत को कमेटी के संरक्षक मंडली में शामिल किया गया।

बैठक के बारे में बताते हुए समिति के अध्यक्ष मनु कुमार गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष समिति के द्वारा छठ पर्व के दौरान तमाम ऐतिहासिक कार्य प्रारंभ किए गए थे जिसमें घाट प्रबंधन, घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन और तमाम कार्य किए गए थे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए समिति इस वर्ष भी कई कार्यो के साथ महापर्व छठ में अपना योगदान सुनिश्चित करेगीl समिति के सचिव मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि समिति इस वर्ष कुछ नए कार्य भी प्रारंभ करने जा रही है जिसमें छठ व्रतियों के सुविधार्थ ऐतिहासिक देवनद तट पर आगमन के समय पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन करने का कार्यक्रम रखा गया है।

पिछले वर्ष के सभी कार्य कार्यक्रम पूर्ववत संचालित किए जाएंगे।समिति के कोषाध्यक्ष पवन वैद्य ने बताया की देवनद दामोदर छठ पूजा समिति शहर में काम करने वाली अन्य समितियां के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और छठ को भव्य बनाने में सबके सहयोग की अपेक्षा रखती है और साथ ही सबको सहयोग देने के लिए तैयार भी है। समिति के संरक्षक और चंदवा के उपप्रमुख अश्विनी मिश्र ने कहा कि चंदवा में छठ पर्व का आयोजन ऐतिहासिक होता रहा है और इस वर्ष भी देवनद दामोदर छठ पूजा समिति इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वैसे सारे काम जो छठ व्रतियों के सेवार्थ किए जाने चाहिए समिति करने का प्रयास करेगी।

इस बैठक में कई लोग उपस्थित हुए जिसमें मुख्यतः अध्यक्ष मनु कुमार गुप्ता, सचिव मुकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पवन वैद्य और हिमांशु सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, केतन गुप्ता, अंकित तिवारी, मनीष गुप्ता, कृपाचार्य सिंह,  सह सचिव संतु गुप्ता, अमित कुमार साहू, रोशन कुमार, संजय कुमार यादव, सह कोषाध्यक्ष धनंजय चौधरी, मीडिया प्रभारी राहुल सोनी, छोटू रजक, रूपेश कुमार, रवि पांडुरंगा, कार्य समिति सदस्य गुरमीत सिंह मीत, आर एन पांडे, अनिकेत भास्कर, पवन कुमार, अंकित कुमार, राजन कुमार, सचिन सोनी शंभू कुमार, आलोक कुमार, विकास साहू, भास्कर आनंद, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, इंद्रजीत शाह, आकाश कुमार मनरखन नायक, विशाल उपाध्याय, समिति के संरक्षक अश्विनी कुमार मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.