बालूमाथ में प्रेस क्लब के सदस्यता अभियान में 23 पत्रकारों ने दिया आवेदन

बालूमाथ : प्रेस क्लब लातेहार के सदस्यता अभियान का आयोजन रविवार को बालूमाथ स्थित होटल देव इन में किया गया।सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. बालूमाथ व बारियातू प्रखंड के 23 से अधिक पत्रकारों ने फॉर्म जमा कर सदस्यता के लिए आवेदन दिया। ज्ञात हो कि सदस्यता अभियान की शुरुआत लातेहार मुख्यालय में होने के पश्चात 8 अक्टूबर से प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। 8 अक्टूबर को मनिका प्रखंड में कुल 10 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया था. 9 अक्टूबर को जिले के बरवाडीह प्रखंड में 18 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म भरा। 10 अक्टूबर को हेरहंज प्रखंड में कुल 8 पत्रकारों ने सदस्यता फॉर्म जमा किया. इस सदस्यता अभियान में लातेहार से संजीव गिरी, राजीव मिश्रा, संजीत पांडे, आशीष वैद्य, विवेक सिंन्हा, रामकुमार बालूमाथ बारियातू के पत्रकारो में जावेद अख्तर, कमरूल आरफी,मो० इरफान,कौसर अली, शकील जैदी,टिप्पू खान, संतोष सिन्हा, मो० अरबाज,शशिभूषण प्रसाद,कुतुबुद्दीन,दयानंद प्रसाद, पप्पू कुमार, सतेन्द्र प्रसाद,परमेश पांडे,अजीत कुमार,पवन कुमार,दिलीप लोहरा,रामप्रीत लोहरा, खुर्शीद आलम, ददन कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.