लातेहार स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम अजय भारती ₹5000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लातेहार : पलामू एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लातेहार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने अजय भारती को एक कर्मचारी से ₹5000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एसीबी की यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएम अजय भारती ने किसी कार्य के निष्पादन को लेकर एक एनएम (नर्सिंग स्टाफ) से ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत एसीबी, पलामू कार्यालय में की गई। शिकायत की जांच के बाद मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की।
योजना के तहत शुक्रवार को जाल बिछाया गया। निर्धारित स्थान पर जैसे ही अजय भारती ने ₹5000 रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। मौके पर एसीबी अधिकारियों ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं और उसके बाद अजय भारती को हिरासत में लेकर धर्मपुर स्थित उसके डेरा पर तलाशी की कार्रवाई की।
तलाशी के दौरान टीम ने कई दस्तावेज और व्यक्तिगत सामग्री जब्त की। जांच के बाद आरोपी को पलामू स्थित एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद लातेहार के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अधिकारियों में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी निगरानी बढ़ा सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस तरह की ठोस कार्रवाई पहली बार सामने आई है। ग्रामीणों ने एसीबी की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा आम लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी।
वहीं, एसीबी अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी गई है और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। अजय भारती के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी एसीबी की लगातार दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने सरकारी तंत्र में व्याप्त रिश्वतखोरी पर एक और बड़ा प्रहार किया है।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.