पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार समेत तीन टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी संगठन से जुड़े तीन उग्रवादियों को हथियार और कार समेत गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बालूमाथ थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि रांची से मैक्लुस्कीगंज होते हुए एक काले रंग की नेक्सॉन कार (JH01GE-1205) में सवार टीएसपीसी के उग्रवादी बालूमाथ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुरपा पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान संदिग्ध नेक्सॉन कार को रोका गया। तलाशी में तीन उग्रवादियों प्रताप गंझु उर्फ महादेव गंझु उम्र 29 वर्ष पिता सुंदरदेव गंझू, ग्राम जानी थाना हेरहंज जिला लातेहार, संतोष गंझू उम्र 21 वर्ष पिता पचाठी गंझू, ग्राम तरवा थाना पिपरवार जिला चतरा, और अशोक गंझू उर्फ जईठा उम्र 22 वर्ष पिता मोहन गंझू, ग्राम तरवा थाना पिपरवार जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो 9 एमएम देशी पिस्तौल, एक अन्य पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉइड मोबाइल, नौ कीपैड मोबाइल, पांच वाई-फाई राउटर, टीएसपीसी संगठन के पर्चे (31) कोयला एवं व्यापारियों के मोबाइल नंबर और लेवी से संबंधित डायरी व नोटबुक बरामद की है।एसडीपीओ रवानी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू पहले भी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड में जेल जा चुका है। उस पर बालूमाथ थाना में पाँच और हेरहंज थाना में दो मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में एसडीपीओ विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग, गौतम कुमार, विकास कुमार, सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.