गोवा गांव में सीएमपीडीआई कर्मियों को ग्रामीणों ने जांच कार्य से रोका

लातेहार :  मंगलवार की सुबह सदर प्रखंड के गोवा गांव में कोयला जांच के लिए पहुंचे सीएमपीडीआई कर्मियों को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और कोयला जांच कार्य को तत्काल रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों और जांच टीम के बीच तीखी बहस भी हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि बिना किसी पूर्व सूचना और ग्रामसभा की अनुमति के उनके खेतों व जमीनों पर जबरन कोयला जांच कार्य कराया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में न तो ग्रामसभा आयोजित की गई और न ही रैयतों को जांच कार्य के बारे में कोई जानकारी दी गई। ग्रामीणों — बाबूलाल उरांव, उमेश सिंह, चिपुर साव, बब्लू ठाकुर, सरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, पंकज प्रसाद समेत अन्य — ने बताया कि सीएमपीडीआई कर्मी अचानक बोरिंग मशीन लेकर पहुंच जाते हैं और मनमाने ढंग से भूमि पर जांच शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के बिना चल रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस क्षेत्र में कोलियरी खोली गई तो उन्हें विस्थापन की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक ग्रामसभा आयोजित कर सभी रैयतों की सहमति नहीं ली जाती, तब तक किसी भी तरह की जांच या बोरिंग कार्य नहीं करने दिया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और जांच कार्य पर रोक लगाने की मांग की।

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.