गारू में दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

लातेहार : आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर बुधवार को गारू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा और थाना प्रभारी पारसमणी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि दीपावली और छठ  पर्व शांति, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी समुदाय आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि दीपावली के दौरान जुआ, ताश खेलने तथा अनुचित पटाखा व्यापार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा।थाना प्रभारी पारसमणी ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं को केवल निर्धारित सुरक्षित स्थल पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, छठ पर्व पूर्ववत परंपरा के अनुसार कोयल नदी तट पर संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और बिजली की आपूर्ति पर भी विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि त्योहारों से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजबीर कुमार भगत, मुखिया सुनेश्वर सिंह, शिवशंकर सिंह, पवन कुमार, सुरेंद्र  ठाकुर, जुगेंद्र  उरांव, मोहनलाल, मिथलेश कुमार तौकीर सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : रामदयाल यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.