छठ महापर्व की तैयारी को लेकर हिन्द भारती स्वयंसेवी संस्था की बैठक सम्पन्न

बालूमाथ : आगामी छठ महापर्व को लेकर हिन्द भारती स्वयंसेवी संस्था बालूमाथ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को होटल प्रतीक्षा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रवि सिंह ने की। बैठक में छठ महापर्व की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संस्था ने निर्णय लिया कि पर्व के दौरान लागत मूल्य पर दूध की व्यवस्था की जाएगी ताकि व्रतियों को सुविधा मिल सके। साथ ही बालूमाथ बड़ा छठ घाट की सफाई, सजावट और व्यवस्था की विशेष तैयारी की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था के सदस्य संजू ओझा, अखिलेश भोक्ता, रवि रजक, विनोद साव, लालदेव भोक्ता, सोनू सिंह, बबलू चौरसिया, प्रमोद कुमार गुड्डू, ऋषि कुमार, सुरेन्द्र कुमार, उमेश ठाकुर, सोनू सिन्हा, संदीप कुमार, अर्जुन साव, बिशेष कुमार, अमित कुमार, कैलाश यादव, मौशम सिंह, नीरज कुमार, हिमांशु कुमार, गुड्डू कुमार, गोलू कुमार, सन्नी पांडे, हेमंत कुमार और अनिल प्रजापति सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.