बालूमाथ में कल दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार 18 अक्टूबर को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों के युडीआईडी कार्ड एवं नया दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत कुल 107 दिव्यांगों का युडीआईडी कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए सभी लाभार्थियों की सूची संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया और पंचायत सहायकों को उपलब्ध करा दी गई है। बीडीओ ने कहा कि शिविर में शामिल होने वाले सभी दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड, फोटो और पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आएं। उन्होंने सभी से समय पर शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने की अपील की।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.