बालूमाथ में दिव्यांगता शिविर आयोजित, 98 लोगों का यूडीआईडी कार्ड बना

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में शनिवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बालूमाथ, बारियातु एवं हेरहंज प्रखंड से कुल 98 दिव्यांग व्यक्तियों का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए यह डिजिटल पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पत्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। उन्होंने बताया कि यूडीआईडी कार्ड से दिव्यांगों को भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करेगा। शिविर में डॉ. सरवन कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार रवि, बलराम कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, संजय गंझू, संजय कुमार रवि, संदीप कुमार और सोनू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.